सराफा एसोसिएशन जनपद कासगंज ने कोरोना मरीजो को दिए फल

कासगंज जिला सराफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रतिभा श्रीवास्तव जी को कोरोना से ग्रस्त मरीजो हेतु 100 फलों की किटॆ जिसमे सेव अनार,केला,सहित इत्यादि फलो को दिया गया है, जिससे कोरोना के मरीजों मे इम्यूनिटी बडे और वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर शीघ्र अति शीघ्र अपने घर वापस आवें, जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सराफ जिलाध्यक्ष अनुरूद पल्तानी ने कहा कि वैसे तो कोरोना के लिये भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोरोना मरीजों की हर प्रकार से मदद की जा रही है ज़िला धिकारी महोदय द्वारा स्वंय मानिटरिंग कर अधीनस्थों को निर्देशित कर कोरोना को लेकर सजग हैं, वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रतिभा श्रीवास्तव जी मरीजो का रोज निरीक्षण कर अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया करा रही हैं, वहीं इस महामारी मे कुछ कमिया रह भी जाती है तो मरीजो को इग्नोर करते हुये डाक्टर वंधुओ से अच्छे व्यवहार का परिचय देते हुये उनसे अच्छे ईलाज व अच्छे खानपान हेतु अपील करनी चाहिये, संयोजक योगेश गौड़, संसदीय महामंत्री विपुल गगॆ, प्रबंधक सुधीर माहेश्वरी, खंजान्जी राहुल बिडला, ने जनपद की स्वंय सेवी संस्थाओं को आगे आकर कोरोना के मरीजों की हरसंभव मदद करनी चाहिए वहीँ कोरोना के असली योद्धा डाक्टरस॔ बंधुओ का स्वागत व सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर ज़िला प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता प्रदीप गुप्ता सराफ, प्रदीप गुप्ता हिना विवेक वमा, आशीष केला,शिबम गहलोत अनीस अहमद,सुनील अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, सीटू कावरा, सहित प्रमुख सराफा व्यवसायी उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks