
एटा, उपायुक्त उधोग जिला उधोग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने जनपद एटा के हस्ताशिल्पियों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दिनांक 08 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके क्रम में, जनपद के प्रमुख/विशिष्ट/ पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों को आमंत्रित करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे हस्तशिल्प कार्य का प्रदर्शन किया जायेगा। एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा, जिसके माध्यम से हस्तशिल्प से जुडने हेतु प्रेरित भी किया जायेगा ।
उन्होंने जनपद के प्रमुख/विशिष्ट/पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा किये जा रहे हस्तशिल्प कार्य का प्रदर्शन किये जाने हेतु अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह, जो 08 दिसम्बर .2024 प्रातः 12 बजे से प्रारम्भ हो रहा है, में उनके उत्पादों सहित सादर आमंत्रित किया है। अतः आपसे निवेदन है कि कार्यालय जिला उधोग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कासगंज रोड, एटा में अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह व संगोष्ठी में उपस्थिति हों।