
शाहगंज (सोनभद्र)। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं बढ़ती जा रही है। बताया जाता है कि विद्युत बिल में चाहे वह घरेलू हो या व्यवसायिक दोनों विद्युत आपूर्ति बिल में आए दिन बड़े पैमाने पर विभागीय लापरवाही बरतने से गड़बड़ियां उत्पन्न हो रही है जिसके चलते प्रति माह उपभोक्ताओं को बिजली बिल संशोधन कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के यहां भाग -दौड़ करना पड़ता है। बताया जाता है कि सैकड़ों रुपए बिल के जगह हजारों और हजारों की जगह लाखों रुपए के विभागीय विद्युत बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी परिस्थिति में क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने शासन -प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।