पत्रकार हत्या के विरोध में आक्रोश काली पट्टी बाँध दी श्रद्धांजलि।

एटा- एक के बाद एक हो रही पत्रकारों की हत्याओं और तरह तरह से होते उत्पीड़न के विरोध में आज एटा और कासगंज के पत्रकारों ने शोक व आक्रोश प्रकट करते हुये एटा के शहीद पार्क सरदार भगत सिहं की प्रतिमा के समक्ष शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी । तदोपरान्त पत्रकारों ने वर्तमान हालातों पर प्रकार डालते हुये सरकार को शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग बैठक के माध्यम से की । बैठक में कोरोना सम्बन्धी बचाव करते हुये आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा के मामले में देश और प्रदेश की सरकारें गम्भीर नही हैं । यही बजह है कि उन्नाव और गाजियाबाद के बाद बलिया में पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी । पत्रकारों ने कहा कि जब पत्रकार ही सुरक्षित नही तो देश की जनता की सुरक्षा का भरोसा कैसे किया जाये । साथ ही काली पट्टी बांध कर पत्रकारों ने विरोध जताया और पूरे दिन काली पट्टी बांध कर अपना काम करेंगे। इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अकरम खान, अमोल श्रीवास्तव, कासगंज से सुबोध महेश्वरी, संदीप दीक्षित, राज वर्मा, एस.के माथुर, अजय वर्मा, भरत वर्मा, विलाल अंसारी, राहुल गोला, योगेश यादव, मोहित ठाकुर उर्फ वीरभान, अशोक यादव, ज्ञानेश कुमार, जैथरा से दुर्गेश यादव आदि शहरी एवं कस्बाई पत्रकार मौजूद रहे ।