लॉकडाउन को लेकर डीएम, एसएसपी सख्त

*#Etah…** *लॉकडाउन में पूड़ी कचौड़ी की ठेल लगाने वालों पर होगी कार्रवाई* *लॉकडाउन को लेकर डीएम, एसएसपी सख्त* *◾कहा-शख्ती के साथ किया जाएगा लॉकडाउन का पालन* *◾लॉकडाउन टूटने पर संबंधित क्षेत्र मजिस्ट्रेट से किया जाएगा जवाब तलब* ◾कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आज रात 10 बजे से प्रभावी हो जाएगा ◾डीएम सुखलाल भारती ने जिला टाइम्स को बताया कि दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सरकारी गाइड लाइंस का पालन शख्ती के साथ किया जाएगा ◾मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि वह लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन कराएं ◾लॉक डाउन में सुबह छह से 11 बजे के बीच दूध, फल और सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री होगी ◾लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक बाहर घूमने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत होगी कार्रवाई ◾सभी क्षेत्राधिकारियों को विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए। *

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks