
एटा-पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शातिर चोरों को अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 28-08-2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को अलीगंज पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद ईदगाह के पास से अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज पर *मु0अ0स0-290/2020 धारा 398, 401, 307, भादवि* में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
1- किशन पुत्र डिप्टी सिंह निवासी हिन्दुनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
2- जाली उर्फ प्रदीप पुत्र नन्हे निवासी मानपुर कॉलोनी थाना कोतवाली देहात एटा।
3- शानू पुत्र सिंधी सिंह निवासी मोहल्ला काजी थाना अलीगंज एटा।
4- नेमसिंह पुत्र सुरेश निवासी मानपुर कोतवाली देहात एटा।
बरामदगी-
1- दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस बरामद।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
1- उ०निरीक्षक धीरेंद्र सिंह
2- मुख्य आरक्षी लख्मी सिंह
3- आरक्षी पिंटू कुमार
4- आरक्षी जितेन्द्र कुमार