
एटा ~ थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहा आरोपी युवक गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । घटनाक्रमानुसार दिनांक 28.08.2020 को थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा थाना निधौलीकलां पर पंजीकृत मुअसं- 240/2020 धारा 452, 376, 323, 504, 506 भादंवि व 4 पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त विपिन पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम धौलेश्वर थाना निधौली कलाँ एटा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धौलेश्वर के पास से समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- विपिन पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम धौलेश्वर थाना निधौली कलाँ एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- व.उ.नि. पुलकित शर्मा
2- आरक्षी दीपेन्द्र सिंह
3- आरक्षी राकेश कुमार