
कानपुर में माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय राज्यपाल, उ0प्र0 महोदय का भव्य स्वागत..
दिनांक 01.12.2024 को कानपुर ने गर्व और सम्मान के साथ भारत के उपराष्ट्रपति, माननीय श्री जगदीप धनखड़ महोदय व माननीय राज्यपाल, उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया का भव्य स्वागत किया। चकेरी एयरपोर्ट पर महोदय की अगवानी के लिए पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी महोदय उपस्थित रहें।
शहरवासियों के लिए यह अत्यंत हर्ष का अवसर है जब माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का आगमन हमारे बीच हुआ। यह पल न केवल कानपुर के लिए गर्व का है, बल्कि यह हमारे शहर की संस्कृति, सम्मान और आतिथ्य के भाव को दर्शाता है।