एसपी पर दर्ज मुकदमा खारिज किए जाने की कड़ी आपत्ति, सीबीसीआईडी जांच की मांग

एसपी पर दर्ज मुकदमा खारिज किए जाने की कड़ी आपत्ति, सीबीसीआईडी जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने तत्कालीन एसपी चंदौली अमित कुमार सहित 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना नंदगंज, गाज़ीपुर में दर्ज कराए गए मुकदमे को समाप्त किए जाने की कड़ी निंदा की है

डीजीपी उत्तर प्रदेश को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि चंदौली में तैनात मुख्य आरक्षी अनिल सिंह के 3 सालों के लंबे जद्दोजहद के बाद उन्हें फर्जी ढंग से मुकदमों में फंसाए जाने के संबंध में उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद यह मुकदमा दर्ज हो सका.

मुकदमे के दर्ज होने के 3 दिनों में ही पुलिस ने इसे फर्जी बताते हुए समाप्त कर दिया, जो घोर आपत्तिजनक और विधिविरुद्ध है. यह असंभव है कि इतने सारे तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित इतने विस्तृत मामले में मात्र 3 दिन में विवेचना होकर गलत साबित हो जाए. इसमें भी सबसे आपत्ति की बात यह है कि मुकदमा झूठा बताने से पूर्व स्वयं वादी अनिल सिंह के बयान तक नहीं लिए गए

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 2021 में स्वयं उन्होंने ही थाना मुगलसराय, चंदौली के इस वसूली लिस्ट को वायरल किया था, जो जांच में सही पाया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस के अफसरों को बचाने के लिए यह अनुचित कृत्य किया गया है.

उन्होंने डीजीपी से जुर्म खारिज की रिपोर्ट को समाप्त करते हुए इस पूरे मामले की सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग की है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks