
बरेली :: आज सिरौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित किया गया गिरफ्तार थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र गोविन्द राम उम्र करीब 59 वर्ष नि0 ग्राम अंजनी थाना सिऱौली जिला बरेली को रामगंगा नदी के किनारे शमशान घाट के पास से
एक प्लास्टिक की जरी कैन में लगभग
पांच लीटर कच्ची शराब व शराब भट्टी मय शराब बनाने के उपकरण
, एक गैस चूल्हा व एक छोटा गैस सिलेडंर, प्लास्टि की एक बाल्टी
के साथ समय सुबह 06.00 बजे गिरफ्तार किया
, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 422/2024 धारा 60 (2) आबकारी पंजीकृत कर
जेल भेजा गया।
गिरफ्तार मुलजिम का विवरणः
महेन्द्र पाल पुत्र गोविन्द राम नि0 ग्राम अंजनी थाना सिऱौली जिसकी उम्र 59 वर्ष है
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम :
- एसआई अंकित राणा थाना सिरौली
- है0का0 925 सतेन्द्र सिह
- का0 44 राहुल यादव रहे ।।