
#Lucknow…
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5463 नए मामले
76 मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 3217 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले अब प्रतिदिन 5000 से अधिक आ रहे हैं। बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 5898 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को यह संख्या थोड़ी कम रही और 5463 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इस तरह अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 8 हजार 419 तक पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि 2 लाख 8 हजार 419 में से कुल 1 लाख 52 हजार 893 लोग इलाज के बाद पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 73.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।