आज एक बार फिर भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गयी

एटा।आज एक बार फिर भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गयी ।उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव में पहले दिन तो नामांकन ही नही ले रहे थे लेकिन कल शाम 3 बजे काफी हंगामा होने के बाद ले किया लेकिन आज नामांकन रदद् कर दिया कोई कारण भी नही बताया गया
कुछ अंधभक्त कहते हैं कि भाजपा बहुत अच्छा कार्य कर रही है तो ये लोग चुनावी प्रक्रिया से घबराते क्यों हैं चुनाव लड़ते क्यों नही क्यों इस तरह की औछी राजनीत करते हैं अगर दम थी तो चुनाव लड़ते ।
चुनाव लड़ने की सोचना भी मत अंधभक्तों बहुत बुरी तरह से हारेगी एटा ब्रेकिंग
आज उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड जलेसर में अध्यक्ष पद हेतु किया गया नामांकन

नामांकन हेतु प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के अतुल प्रताप सिंह एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश यादव दावेदार रहे

नामांकन हेतु 25 और 26 अगस्त 2020 नियत रखा गया था

नामांकन स्वीकार करने वाले राकेश कुमार त्यागी तहसीलदार जलेसर ARO के पद पर मौजूद रहे

आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को भाजपा प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह का नामांकन सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया

नामांकन करते समय अतुल प्रताप सिंह के समर्थक संजीव कुमार दिवाकर विधायक जलेसर एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास मित्तल एवं पम्मी ठाकुर आदि रहे मौजूद

अतुल प्रताप सिंह का नामांकन होते ही राकेश कुमार त्यागी तहसीलदार जलेसरARO को किया गया हाईजैक

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश यादव रह चुके थे नामांकन से वंचित नहीं दिए गए थे आवश्यक प्रपत्र

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश यादव एवं उनके समर्थक लगाते रहे बैंक पर चक्कर नहीं हो सका था नामांकन

सर्वेश यादव प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पहुंचे उपजिला अधिकारी जलेसर के कार्यालय पर तभी मौके पर पहुंच चुके थे मीडिया कर्मी जिसके बाद बिखर चुका था बखेड़ा

जिसके बाद उप जिलाधिकारी जलेसर एवं क्षेत्राधिकारी श्री रामनिवास एवं थाना अध्यक्ष शकरौली एवं थाना अध्यक्ष जलेसर अपने दल बल के साथ बैंक पर उपस्थित हुए

बैंक पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से मीडिया कर्मियों ने जानकारी चाही तो कैमरा के सामने अधिकारी हुए शर्मसार

आज सपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार यादव एवं उनके समर्थकों द्वारा मीडिया को बताया गया कि सत्ता पक्ष के दबाव में सरेआम लोकतंत्र की की जा रही हत्या

सर्वेश कुमार यादव एवं उनके समर्थकों ने जिला अधिकारी एटा से लगाई गुहार तब जलेसर प्रशासन की होने लगी छीछालेतन

जलेसर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में कर रहे थे कार्य जो आज एक बार मनसूबे होते दिखे फेल करा चुके थे किरकिरी

काफी जद्दोजहद के बाद सायं करीब 3:00 बजे सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव का नामांकन भली भाति किया गया स्वीकार

कल दिनांक 27 अगस्त 2020 को नामांकन पत्रों की होने वाली है जांच

सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव का आरोप है कि मेरा नामांकन भली भांति सभी प्रकार की जांच पड़ताल के उपरांत स्वीकार किया गया है परंतु अभी खतरा बना हुआ है कि आज की तरह सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी मेरे द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्र में किसी भी प्रकार की हेरा फेरी कर ना करादें निरस्त

यदि समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश यादव के साथ में ऐसा कुछ हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति एवं रीति पर सवाल खड़ा होना लाजमी होगा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks