
जलेसर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले जलेसर: गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराई गई रैपिड एंटीजन जांच के दौरान 3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक सैकड़ा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें नगर के मोहल्ला ब्रह्मणपुरी निवासी 30 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक तथा 16 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें चुरथरा स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने नगर पालिका को ब्रह्मणपुरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के तहत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए हैं।