
एटा में खुल्ला चल रही मिलाबटखोरी
एटा। शहर के हाथी दरबाजा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीब एक स्पेलर पर खुल्ला मिलावटी तेल बिक रहा हैं जिसका खुलासा श्याम नगर निवासी उमाशंकर ने मीडिया के समक्ष किया हैं उमाशंकर के अनुसार उसने महेश स्पेलर से 25 लीटर सरसों का तेल खरीदा, आरोप हैं कि खरीदा गया तेल मिलावटी निकला, जिसे उमाशंकर लेकर स्पेलर पर पहुचा और मीडिया के समक्ष स्प्लेर स्वामीं को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि इस सम्बंध में जब खाद्य अधिकारी, एसडीएम, और डीएम को सूचनार्थ कॉल किया गया तो किसी अधिकारी का नम्बर नहीं उठा । इससे स्पष्ट होता हैं कि हो न हो ये सारी मिलावटखोरी अधिकारियों के आशीर्बाद से हो रही हैं।