
#एटा…
अज्ञात वाहन ने रोड किनारे खड़े दंपति को मारी टक्कर
पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,पति की हालत गंभीर
जनपद फर्रुखाबाद के बबूलपुर मिस्तानी निवासी अनिल पत्नी के साथ थाना नयागांव में गए थे दवा लेने।
अनिल अपनी पत्नी के साथ गांव सरोठ पिंजरी बस स्टैंड पर बस का कर रहे थे इंतजार,अज्ञात वाहन ने आकर रौंदा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,घायल पति को CHC पर कराया भर्ती।
एटा–थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव सरोंठ पिंजरी की घटना।