प्रदेश के शिक्षामित्रों का वेतन बढ़ाने के लिए सरकार ने वित्त विभाग को भेजा निर्देश
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ने वाला है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से यह सौगात दी जाने वाली है। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय सरकार बढ़ा सकती है। शिक्षा विभाग की ओर से वित्त विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिए जाने को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।