लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कारवाई
लखनऊ में मुख्तार के बेटों के डालीबाग में बने दो टावर जमींदोज किये

एलडीए, पुलिस प्रशासन समेत ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी लगीं
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी के टावर
मौके पर हुई झड़प, पुलिस ने खदेड़ा
एलडीए ने सुबह सवेरे चलाया बुलडोजर, ध्वस्त किया माफिया की इमारत
शत्रु संपत्ति पर क़ब्ज़ा कर बना ली दो मंजिला इमारत
माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की नजरें टेढ़ी
एलडीए की तेजतर्रार एवं ईमानदार संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को जारी किया था शस्त्रीकरण आदेश