
बरेली :: आपको बताते चलें कि मामला थाना सिरौली के अंतर्गत घेर कस्बा का है जहां के निवासी मृतक सफीउद्दीन का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक सिरौली में है पीड़ित के पति की मृत्यु के समय खाते में 773113 रुपए जमा थे जो मकान में लगे रिलायंस के टावर से प्रति महीने 17000 रुपए उसके पति के खाते में आते थे जब मृतक की पत्नी पुत्री सहित रुपए निकालने बैंक पहुंची तब बैंक वालों ने कहा प्रमाण पत्र लेकर आओ मगर प्रमाण पत्र नहीं बन सका
परंतु जब मृतक की पत्नी दोबारा गई तो पता चला कि उनके पति के खाता में शुन्य रकम है पीड़ित के पति के खाते से नवाजिश उर्फ लवी बल्लकी और अयान पुत्रगढ़ मोमिन निवासी सिरौली कलीम अंसारी पुत्र यासीन अंसारी ने षडयंत्र रचकर गलत तरीके से उपरोक्त समस्त रुपए निकाल लिया अब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है ।।