सोनिया गांधी की बुलाई बैठक में बोले उद्धव ठाकरे- तय करो, मोदी सरकार से लड़ना है तो लड़ना है

सोनिया गांधी की बुलाई बैठक में बोले उद्धव ठाकरे- तय करो, मोदी सरकार से लड़ना है तो लड़ना है

मुंबई-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीते कुछ वक्त से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे है आज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया

इस बैठक में केंद्र और राज्य के संबंध, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई, जीएसटी और NEET/JEE परीक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई

इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ काफी आक्रामक मोड में नजर आए उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि हमें सबसे पहले ये फैसला कर लेना चाहिए कि हमें केंद्र सरकार से डरना है या लड़ना है

उद्धव ठाकरे ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार हमारी आवाज को दबाने का कोशिश कर रही है हमारे लिए सत्तामेव जयते नहीं, सत्यमेव जयते है

आपको बता दें कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाने के लिए उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं

सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की इस वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी

उन्होंने भी NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि मैंने किसी लोकतांत्रिक देश में इतनी उद्दंडता नहीं देखी है स्थिति बहुत गंभीर है हमें बच्चों के लिए आवाज उठानी ही होगी

इस परीक्षा पर मोदी सरकार द्वारा लिया गया फैसला छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है कोरोना के कारण इस स्थिति को देखकर ही कोई भी फैसला लिया जाना चाहिए गौरतलब है कि सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks