
प्रयागराज (यूपी), 14 नवंबर: अभ्यर्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और घोषणा की कि वह प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 पुराने पैटर्न पर एक ही दिन में कराएगा। आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाने की भी घोषणा की। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी है, वहीं आरओ और एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी थोड़े निराश नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरओ और एआरओ परीक्षा पर फैसला होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने यहां यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपीपीएससी ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित कर पुराने पैटर्न पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आरओ और एआरओ परीक्षा के लिए गठित समिति सभी पहलुओं का विस्तार से अध्ययन कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि इन परीक्षाओं की शुचिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके। श्री कुमार ने कहा कि हाल के महीनों में देश के कई हिस्सों में पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने चयन परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का फैसला किया है। इसी वजह से आयोग ने दिसंबर में प्रस्तावित पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाएं कई पालियों में कराने की घोषणा की थी। हालांकि छात्रों की मांग और सीएम के हस्तक्षेप के बाद अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। एक ही दिन में परीक्षा कराने से छात्रों में परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का भरोसा बढ़ेगा। साथ ही आयोग द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट से भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की शुचिता और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, ”इस फैसले के बाद छात्रों में खुशी की लहर है और वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस त्वरित फैसले की सराहना कर रहे हैं।” कई अभ्यर्थी एक पाली में परीक्षा कराने की मांग को लेकर यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी राहुल पांडे ने कहा कि आरओ और एआरओ परीक्षा पर फैसला होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।