
*💥बड़ी खबर💥* *💫65 करोड़ के 46 मीटर लंबे नए विमान kingAir B-250 में फर्राटा मार उड़ान भरेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद* प्रदेश सरकार द्वारा खरीदे गए नए 7 सीटर विमान किंग एयर बी-250 जीटी में जल्द ही उड़ान भरेंगे शिवराज, विमान अमेरिका की कम्पनी से खरीदा गया है, यह प्लेन बेहद ही खास है जिसके कारण दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद है, किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत करीब 1 लाख होती है, इस प्लेन अधिकतम स्पीड- 574 किलोमीटर प्रति घंटा एक बार उड़ान भरने पर 3185 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है,और 867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है।