बरेली :: भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंकिंग दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी संवेदनशील रहते हुए अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक एवं महाप्रबंधक अनिल कुमार की उपस्थिति में बैंक के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र प्रथम बरेली ने सिविल लाइन स्थित आर्य समाज अनाथालय को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 5 किलोवाट क्षमता वाला बैटरी युक्त सोलर पैनल, स्वच् जल हेतु आरओ-वाटर कूलर, बच्चों के दैनिक उपयोग हेतु बीस अलमारियाँ, सर्दियों को दृष्टिगत रखते हुए गर्म ऊनी कपड़े, राशन, फल एवं मिठाइयों का वितरण किया। सिविल लाइन्स स्थित आर्य समाज अनाथालय में 20 बच्चें हैं, जिनका संचालक मंडल द्वारा भरण पोषण किया जा रहा है ।
मुख्य महाप्रबंधक शरद एस. चांडक ने संचालक मंडल की प्रसंशा करते हुए इन सामग्रियों को संचाल मंडल के प्रधान आचार्य ओमकार के सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों की देखभाल के लिए अनाथालय वरदान है एवं संचालक मंडल को उनकी निस्वार्थ सेवा हेतु साधुवाद है। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा विविध संस्थाओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य हर वर्ष किया जाता रहा है एवं बैंक का यह कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार एवं बरेली अंचल के उप महाप्रबंधक श्री सुमन बक्शी ने अनाथालय में संचालक मंडल के कार्यों की प्रसंशा की और बताया कि कि अनाथालय में निवास कर रहे बच्चे स्वयं को कभी भी अपने आप को अकेला न समझे भारतीय स्टेट बैंक परिवार उनके साथ है।
उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत, नेहरु पार्क के समीप भारतीय स्टेट बैंक की एस.एम.ई. शाखा का उद्घाटन लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक के कर कमलों द्वारा किया गया। यह शाखा एस.एम.ई. ऋण से सम्बंधित अभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिसके माध्यम से व्यापारियों को ऋण प्रदान करने हेतु प्रक्रिया को अत्यधिक सरल करने का भी प्रयास कि गया है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक, महाप्रबंधक अनिल कुमार, उप महाप्रबंध सुमन बक्शी, क्षेत्रीय प्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी एवं अनाथालय के संचालक मंडल के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।।