आगरा,आज दिनांक 12.11.24.को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय आगरा मे श्रीमान दीपक कुमार आई.पी.एस.पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा महोदय द्वारा रिटायर्ड C F O श्री शिवदयाल शर्मा को उनके द्वारा स्कूल/कालेज के छात्र व छात्राओ को, हास्पीटल, होटल, गैस गोदाम, पैट्रोल पम्पों, कोल्ड स्टोरेज, फैक्ट्री भवन, शोरूम, संस्थानो के कर्म चारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षण प्रदान करने एवं रिटायर्ड C F O के कार्यों व दायित्यों मे प्रदर्शित लगन एवं जनहित मे प्रशिक्षण के लिए पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा महोदय द्वारा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। तथा हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।