
#Etah Corona Update…
कोरोना का कहर: सीओ सहित 29 और कोरोना पॉजिटिव
◾सीओ सकीट कार्यालय में हड़कंप
◾सभी संक्रमित कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में हुये क्वारंटीन
◾एंटीजन रैपिड किट, ट्रू-नेट मशीन से हुई जांच में निकले पॉजिटिव
◾मंगलवार को कोरोना मीटर बढ़कर 799 हुआ
◾जनपद में 231 एक्टिव केस हुये, 558 लोगों हुये कोरोना से ठीक
◾संक्रमित निकलने वालों में अलीगंज के मोहल्ला सुम्मेर चंद्र में 55 वर्षीय महिला, ब्लॉक अवागढ़ के गांव नगला इमलिया में 21 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला,10 वर्षीय बच्ची, गांव कल्यानपुर में 35 वर्षीय पुरुष, ब्लॉक जैथरा के गांव जागपुरा में 24 वर्षीय पुरुष, ब्लॉक निधौलीकलां के साधूपुरा में 69 वर्षीय पुरुष, एटा शहर के मोहल्ला पीपल अड्डा में 32 वर्षीय युवक, विकास भवन में 23 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय युवक, अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा में 25 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय महिला, बेरी बागवाला में 40 वर्षीय पुरुष, शहर के मोहल्ला विजयनगर में 22 वर्षीय पुरुष, होली मोहल्ला में 22 वर्षीय पुरुष, थाना रिजोर में 25 वर्षीय कांस्टेबल एवं 33 वर्षीय सीओ सकीट कोरोना संक्रमितों में शामिल
◾सीएमओ डा. अरविंद गर्ग ने बताया कि मंगलवार को नगला पवन में 110 लोग, अलीगंज में 99 आरटीपीसीआर, 51 एंटीजन जांच, सकीट ब्लाक क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में 138 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की।