
*#Lucknow….* *यूपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर* *सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के DM और CMO की क्लास ली* ◾मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम, सीएमओ को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देष दिए ◾कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा ◾इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को प्रभावी ढंग से संचालित करने के दिये निर्देश ◾सेण्टर से होम आइसोलेटेड कोविड मरीज से दिन में दो बार उसकी स्थिति की जानकारी ली जाए ◾सभी डीएम, सीएमओ कण्ट्रोल सेण्टर के सम्बन्ध में दिन में दो बार बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश ◾मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस और डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से हम संक्रमितों का पता लगाकर स्थिति नियंत्रण में कर सकते हैं, जिससे मृत्यु दर में भी कमी आएगी ◾संक्रमित व्यक्ति का पता लगते ही उसे होम आइसोलेशन अथवा एल-1, एल-2, एल-3 अस्पताल भेजा जाये ◾कोविड अस्पतालों में मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाए ◾कोविड पॉजिटिव मरीज की प्रभावी ढंग से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए *