हाईवे पर कार को किसी वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो दोस्तों की मौत , दोस्त  के साथ अपनी ही शादी का कार्ड बांटने जा रहा था

बरेली ::  रामपुर की तरफ जा रही एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से दोनों शवों को कार से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे में मारा गया एक युवक अपनी शादी का कार्ड बांटकर आ रहा था। लेकिन घटना के बाद शादी की खुशिया मातम में बदल गईं। पूरा मामला नेशनल हाईवे पर आलमपुर मोड़ के पास हुआ। हादसे में मारे गए हिमांशु सिंह 26 वर्षीय व जागृत प्रताप सिंह दोनों न्यू गंगापुर आवास विकास कालोनी रामपुर के रहने वाले थे। दोनों आपस में दोस्त थे और मृतक हिमांशु की शादी का कार्ड बांटकर आ रहे थे। उनकी कार जैसे ही आलमपुर मोड़ के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
जेसीबी की मदद से निकाले शव
अज्ञात वाहन की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बाहर निकालना मुमकिन नहीं था। लिहाजा पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। जिसकी मदद से कार को काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए।
27 नवंबर को होनी थी शादी
घटना में जान गवाने वाले 26 साल के हिमांशु की शादी 27 नवंबर को होनी थी। कार से शादी का कार्ड भी मिला है। उधर जानकारी मिलने के बाद परिजन बरेली पहुंच गए। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पंचनामा भर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम बरेली में करवाया जाएगा।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks