
कासगंज जनपद ब्रेकिंग। इस समय बड़ी खबर आ रही है कासगंज के कलावती नर्सिंग होम एवं विद्यालय गो रहा कोरोना आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीज बैठे भूख हड़ताल पर । खाने में शिकायत को लेकर बैठे हैं हड़ताल पर l आपको बताते चलें मुख्यमंत्री योगी जी के फरमान के बाद भी कोरोना मरीजों को कोई राहत सरकार के द्वारा या सरकारी मुनांदो के द्वारा नहीं दी जा रही है इसी कड़ी में गोरहा स्थित कलावती नर्सिंग होम कोरोना सेंटर में रह रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया उन्होंने कहा है कि जब तक हमें अच्छा खाना नहीं दिया जाएगा और ना ही कोई ट्रीटमेंट दिया जाएगा तब तक हम भूख हड़ताल को खत्म नहीं करेंगे आप देख सकते हैं खाने की हालत बताते हुए कोरोना सेंटर के अंदर के मरीज