
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना मलावन पुलिस तथा एसटीएफ टीम आगरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान नाबालिग बालिका के अपहरण तथा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहा 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त बंटू गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मलावन पुलिस तथा एसटीएफ टीम आगरा द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण तथा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त बंटू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.08.2020 को थाना मलावन पुलिस तथा एसटीएफ टीम आगरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मलावन पर पंजीकृत *मुअसं- 166/18 धारा 363, 366, 376d, 506 भादंवि व 4 पोक्सो एक्ट* में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त बंटू उर्फ मोंटू पुत्र मक्खनलाल निवासी लोया बादशाहपुर थाना बागवाला, एटा को आसपुर चौराहे के पास से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
1- बंटू उर्फ मोंटू पुत्र मक्खनलाल निवासी लोया बादशाहपुर थाना बागवाला, एटा।