उपनिरीक्षक पद की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद रणवीर सिहं कश्यप को एसपी ने लगाऐ स्टार

( कश्यप समाज ने गौरवान्वित होकर मनायी दिवाली व एसपी कौशिक को बोला धन्यवाद )
==================≠=
एटा / कासगंज ! पुलिस विभाग मे काफी समय से हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत चले आ रहे रणवीर सिहं कश्यप के द्वारा उपनिरीक्षक पद की विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अपने ऑफिस बुलाकर जैसे ही अपने कर कमलों से उनके कन्धों पर डबल स्टार लगाऐ तो वैसे ही उनके समर्थकों व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल होते ही एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर दीपावली के महापर्व की बधाईयां दी गयी ! चूंकि रणवीर कश्यप काफी समय तक एटा जिले में भी कार्यरत रहे तो इधर भी कश्यप समाज ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुऐ एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर रणवीर कश्यप को बधाई देते हुऐ एसपी अपर्णा रजत कौशिक को धन्यवाद बोला है ! निषाद पार्टी एटा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने भी रणवीर कश्यप की पुलिस विभाग मे कर्तव्यनिष्ठा के साथ की गई मेहनत के उपरांत उपनिरीक्षक पद पर हुई नियुक्ति के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुऐ समाज को एक नई दिशा दिऐ जाने के लिए बधाई दी है ! राकेश कुमार कश्यप ने आगे कहा कि शिक्षा ही एक मात्र एक ऐसी चाबी है जिससे प्रत्येक बन्द ताले के खोलकर विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा सकता है ! मानव हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रष्णगोपाल सिहं कश्यप सहित उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रमती कंचन कश्यप एवं जिला पंचायत कासगंज की अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने भी रणवीर कश्यप को उपनिरीक्षक बनने पर बधाईयां देकर एसपी अपर्णा रजत कौशिक को धन्यवाद कहा है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks