श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 6 से 9 नवंबर के बीच आयोजित होगा अंडर-19 के क्रिकेट मैच , यूपी और मध्यप्रदेश की टीमों में होगा अंतरराज्यीय मुकाबला

बरेली :: आपको बताते चलें कि बरेली में दूसरी बार बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 के मैच का आयोजन हो रहा है। नैनीताल रोड स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस मैच को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी देने के लिए सोमवार को चार नवंबर स्टेशन रोड स्थित होटल में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) की ओर से आयोजित कांफ्रेस में एसोसिएशन के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बताया कि यूपीसीए की ओर से दूसरी बार बरेली को कूच बेहार ट्राफी का मैच आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरेली में आयोजित होने वाला यह बी.सी.सी.आई. अधिकृत दूसरा मैच है।

6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। बरेली में दूसरी बार कूच बेहार ट्राफी का मैच आयोजित होगा क्रिकेट प्रेमियों और बरेली वासियों के लिए गर्व व हर्ष का विषय है और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इससे पहले भी 12 नवंबर से 15 नवंबर 2022 के बीच कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 का मैच श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो चुका है। जो उत्तर प्रदेश और नागालैंड की टीमों के बीच था। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम दूसरी बार कूच बेहार ट्राफी के मैच के आयोजन की जिम्मेदारी उठा रहा है।
आदित्य मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट अपनी स्थापना से ही खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर है। क्रिकेट की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए, उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए वर्ष 2014 में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी शुरू की गई थी। इससे प्रदेश स्तरीय कई क्रिकेट प्रतिभाएं उभरीं। जिसमें अनंत भटनागर, शुभम मिश्रा, अर्पित यादव, देवांश मूर्ति, जतिन गौतम और गौतम अरोरा ने राज्यस्तरीय टीम में स्थान बनाया अनंत ने वर्ष 2014 में राजसिंह डूंगरपुर ट्राफी में उ.प्र. की ओर से फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वर्ष 2017 में अनंत के नेतृत्व में उ.प्र की अंडर 14 टीम जीती। शुभम मिश्रा 2018 में अंडर 14 टीम में शामिल हुए। आयोजन समिति बना कर कूच बेहार ट्राफी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रदेशों की टीमों के खिलाड़ी बरेली पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। 6 नवंबर को दोनों के बीच मैच आरंभ होगा। इसका उद्घाटन सुबह 8.30 किया जाएगा। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना ने कहा कि बरेली क्रिकेट एसोसिएशन काफी दिनों से बरेली में क्रिकेट आयोजित करने का प्रयास कर रहा था। बरेली क्रिकेट एसोसिशन में संरक्षक के रूप में आदित्य मूर्ति जी के आने के बाद एसोसिएशन को कूच बेहार ट्राफी के दूसरे मैच के आयोजन के रूप में यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है। मैच आवंटित करने से पहले बी.सी.सी.आई. और यू.पी.सी.ए. के पदाधिकारियों ने श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम का अवलोकन किया था। यहां उपलब्ध सुविधाओं और ग्राउंड के मानकों पर खरा उतरने के उपरांत श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को दूसरी बार कूच बेहार ट्राफी मैच कराने के लिए चुना गया। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में क्रिकेट ग्राउंड बनने के बाद से ही बरेली क्रिकेट एसोसिएशन यहां मैच आयोजित कराने का लगातार प्रयास कर रहा था। ऐसे में श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में कूच बेहार ट्राफी का मैच खेला जाना, हम सबके साथ बरेली के लिए भी महत्वपूर्ण और सौभाग्य की बात है। अगर बरेली में एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड नहीं होता तो हमें यह मैच नहीं मिलता। बरेली को क्रिकेट की अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्टेडियम देने के लिए देव मूर्ति और एसआरएमएस ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks