गौशाला मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन

गिरिडीह:- श्री गोपाल गोशाला पचम्बा में आगामी 9 नवंबर से शुरू होने वाले गौशाला मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेला संचालन को लेकर उत्पन्न होने वाले व्यवधानों और व्यवस्थाओं की चर्चा की गई।साथ ही साथ समिति के सदस्यों ने मेला के दौरान होने वाले समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। जिसमें प्रशासन को ओर से समिति को आश्वस्त किया गया कि मेला के दौरान सारी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। प्रशासन की और से कार्यपालक दंडाधिकारी बिनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त, अशोक हांसदा पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। वहीं मेला संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पचम्बा में गौशाला मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मीडिया स्वास्थ विभाग आदि का योगदान मेले में रहता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवम्बर से 17 नवंबर तक जिलेवासी मेला का भरपूर आनंद उठाएंगे। मेले में इस बार मूर्ति घर के नया रूप दिया गया है तारामाची,ब्रेकडांस, टोराटोरा के साथ नए नए झूले लगाए गए हैं।

बैठक में प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, सतीश केडिया, अजय राय, संजय दंगाइच,सुमित साहू, समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *