किसानों को यूरिया की भारी किल्लत को लेकर तहसील पर धरना देकर दिया ज्ञापन

किसानों को यूरिया की भारी किल्लत को लेकर तहसील पर धरना देकर दिया ज्ञापन
एटा शहर कांग्रेस कमेटी एटा विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों को यूरिया की भारी किल्लत को लेकर तहसील एटा पर धरना देकर ज्ञापन दिया गया ।
धरना संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत हो रही है यह स्थिति उस वक्त उत्पन्न हुई जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिली तो उसे धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव निश्चित है सरकारी समितियों ने यूरिया की कमी के कारण उसकी कालाबाजारी होने लगी है यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में सरकार को सरकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध करानी चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एकेश लोधी,ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व कांग्रेसी विधानसभा प्रत्याशी, आदर्श मिश्रा डैनी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, मोहम्मद इरफान एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, दिनेश चंद्र यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष, इंजीनियर इमरान अली राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस,पीजी गुप्ता प्रशांत गुप्ता ,अमित कुमार गुप्ता उर्फ बब्बू, कयाम बरकाती ,गगन सविता,नीरज यादव, प्रतिहार संदीप राजपूत, सुमित कुमार सिंह, मोहम्मद सलमान, विकास गौतम ,फैजल हसन खान, अरविंद कश्यप ,सन्दीप राजपूत,आशू यादव,सुनील यादव,अमित कुमार आदि।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks