
उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में होगा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का महा समागम_*।
*_उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार ,मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों से लाखों पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं का होगा महासंगम_*
नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन अपने सहयोगी संगठन इंटरनेशनल मीडिया आर्मी, भारतीय मतदाता महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश के चंदौली में लाखों की संख्या में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को जुटाने की मुहिम में लगी है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर एक महासंग्राम का ऐलान हो चुका है भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के विषय पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में इस बड़े आयोजन को करने की रणनीति बनाई गई है इसी कार्यक्रम में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संविधान एवं नीति कार्यक्रम तथा उद्देश्य के पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय का पहला दिन संपूर्ण भारत से आए हुए बॉलीवुड के कलाकार फिल्मकार, संगीतकार आदि सभी कलाकारों का कार्यक्रम किया जाएगा डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह होगा एवं वक्ता गण नागरिक पत्रकारिता पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर के आयोजन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है जिसकी तैयारी चल रही है।