RJD और INC में तकरार

नई दिल्ली /पटना –
राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव में कुछ मतभेद चल रहे हैं जिसका असर झारखंड विधानसभा में भी देखने को मिला, यादव ने गांधी से कहा कि आप EVM का विरोध लिखित में क्यों नहीं करते हैं कि हम लोगों को चुनाव ईवीएम से नहीं बैलट पेपर से लड़ना है , लालू ने राहुल से कहा की यह जो आपके सलाहकार हैं यह सब आपको विदेश भेज देंगे आप उनकी बात मानते रहे तो , भाजपा बहुत ही चतुराई से सरकार बनाती है, जिससे जनता को शक न हो , पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे भाजपा चार राज्यों में खुद सरकार बना लेगी और एक राज्य में विपक्ष का बनवा देगी ,और सवाल करेगी जब आप जीत जाते हैं तो सवाल नहीं उठाते हैं हार जाते हैं तो सवाल उठाते हैं, प्रसाद ने गांधी से कहा कि हम सभी लोग ईवीएम का विरोध करे, भाजपा यह कभी नहीं कहतीं हैं कि हम बैलट पेपर से भी चुनाव लड़कर जीत कर दिखा देंगे, क्योंकि उसे डर है की मत पत्र से वह चुनाव कभी नहीं जीत सकती है , गांधी ने लालू प्रसाद से कहा कि खतरा तो हमें भी है ईवीएम में कुछ गोलमाल है , लेकिन लाएं हमीं थे, यह सवाल खड़ा होगा कि आप ही लाए थे और आप ही विरोध कर रहे हैं , यादव ने कहा कि जब आप लाए थे तो इतना तकनीकी नहीं थी देश में ,गांधी ने कहा की महाराष्ट्र चुनाव के बाद इस पर विचार करेंगे , लालू ने गांधी से कहा हम सभी विपक्षी दल मिलकर लिखकर दे दे कि हमें ईवीएम से नहीं बैलट पेपर से चुनाव लड़ना है, चुनाव नहीं हो सकता है, और प्रसाद में गांधी से कहा कि भाजपा वाले ममता बनर्जी और अरविंद कुमार केजरीवाल के राज्यों में गड़बड़ झाला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं , प्रसाद ने कहा कि गांधी से इस पर गंभीरता से विचार करिए नहीं तो धीरे-धीरे विपक्ष खत्म हो जाएगा , प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा वाले धोखे में रह गए की राम मंदिर बना है तो 70 सीट जीत लेंगे ,अगर उनको यह पता होता कि हम जीत नहीं पाएंगे तो समाजवादी पार्टी को खाता भी नहीं खोलने देते ।
सूत्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks