
बरेली:: कल दिनांक 29.10.2024 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा द्वारा थाना नबाबगंज क्षेत्रार्न्तगत पिंक बूथ का उद्घाटन कर आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज आदि को सकुशल सम्पन्न कराने/शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना नबाबगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कर पार्किंग की उचित व्यवस्था/ वाहनों का रुट निर्धारण के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा जनता के व्यक्तियों, व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा का भाव जागृत किया गया।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली श्री मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक नबाबगंज श्री हर्ष मोदी व थाना नबाबगंज पुलिस बल मौजूूद रहे ।।