
बरेली :: थाना विशारतगंज पुलिस टीम द्वारा आज रविवार को अवैध आतिशबाजी पटाखे रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें राजेश पुत्र पोथीराम और अरूण सिह पुत्र सूरजपाल निवासीगण अखा को गिरफ्तार किया गया। विशरतगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशांदेही पर इनके द्वारा घर में भण्डारण किये गये एक प्लास्टिक बोरा व 30 कार्टन कुल 4464 पैकेट बजन कुल 6 कुंतल से अधिक अवैध आतिशबाजी को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध बरामदगी धारा विस्फोटक अधिनियम 1884 अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि बताया कि हम अरूण सिह और राजेश दोनो व हमारा तीसरा साथी बबलू पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी ग्राम अखा थाना विशारतगंज बरेली सस्ते दामो में आतिशबाजी आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत लाये थे। जिन्हे हम अच्छे दोमो में बेचने की फिराक में थे, जिसकी बिक्री हम लोग छिपते छिपाते कर रहे थे । पटाको भण्डारण हम लोगो ने राजेश के घर पर कर रखा था। मुनाफा के पैसो को हम तीनो लोग आपस में बराबर–बराबर बाँट लेते है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षकों में विजेन्द्र सिह अनीश अहमद थाना विशारतगंज बरेली।
यशपाल सिह, और आरक्षियों में
विष्णु पौनिया,राजवीर सिह शामिल रहे।