
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कांठ में लगातार लोगों के सैंपलिंग की जा रही है। सोमवार को 208 लोगों के एंटीजन टेस्ट में दो और आरटीपीसीआर टेस्ट में सीएचसी के बीपीएम सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ की टीम द्वारा थाना कांठ, छजलैट ब्लाक कर्मचारियों सहित नगर व क्षेत्र के 208 लोगों के एंटीजन रैपिड टेस्ट किए। जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा लखनऊ से प्राप्त हुई आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में सीएचसी के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सहित चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे सीएचसी में हड़कंप मचा है। सभी लोगों को आनन फानन में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।