
मोहर्रम के ताजिये व जुलूस न निकले और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कोतवाली पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च किया। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक मेघराज सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला बुधबाजार, शगुन चैराहा, मैनबाजार ,बाजारगंज, कदीर तिराहा, कमालपुरी चैहारा , बाबूरामपाल द्वार तिकोनिया बस स्टेड सहित नगर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च किया l मोहर्रम के त्यौहार पर ताजियां न निकालने व मेला न लगाने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने का सन्देश देते हुए फ्लैग मार्च किया गया l