
बरेली :: आपको बताते चलें कि बरेली से आगरा एसी शताब्दी (पुशबैक सीट) प्रतिदिन पुराने बस स्टैंड बरेली संचालित की जा रही है, यह बस सेवा सुबह 9:01 बजे से पुराने बस स्टैंड से संचालित किया गया है ,बरेली से बदायूं का किराया 98 रुपये, कासगंज का किराया 219 रूपये, एटा का किराया 271 रूपये और आगरा का किराया 498 रूपये है वापसी में यह बस सेवा आगरा आईएसबीटी से 5:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है ।
