
एटा
अभी कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी समिति बसुंधरा पर रात्रि के समय किसानो की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने छापा मारा तो किसानो की शिकायत सही पाई गई थी.
उस शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा एक जाँच कमेटी गठित की गई, उस जाँच कमेटी के सामने उस रात के कई काले सच सामने आये.
बसुंधरा स्थित जिस दुकान को उस रात सीज़ किया गया था।उसे 21/10/2024 को खोला गया व DAP खाद के बोरो को गिना गया. रजिस्टर के अनुसार विक्रेय केंद्र पर कुल खाद के कट्टे 119 होने चाहिए थे लेकिन उस दुकान पर महज 98 कट्टे मौजूद थे शेष कट्टे 21 कट्टे कम पाए गए. जाँच में दुकानदार के बयानों में केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के अध्यक्ष सचिन कान्त उपाध्याय का नाम आया कि 17/10/2024 को सचिन उपाध्याय अपनी गाड़ी से आये और जबरदस्ती DAP के कट्टे निकाल कर लें गए।ज़ब रोका गया तो नहीं रुके. इस घटना पर कई किसानो ने अपने फोन से वीडियो बना कर वायरल किये थे.
जिला प्रशासन जिले में DAP खाद की किल्लत को साफ मना करता है लेकिन अगर किल्लत नहीं है तो सचिन कांत उपाध्याय रात के अँधेरे में DAP क्यों चुराने आये थे. इसका जवाब अभी तक जिले अधिकारियो के पास नहीं है। अभी तक इस मामले में कोई भी अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है।