
एटा। वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद, राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जी आई सी एटा के पुरातन छात्र ज्ञानेन्द्र रावत ने विगत दिनों जी आई सी एटा के विज्ञान भवन से लाखों की कीमत के माइक्रोस्कोप, पंखे, प्रैक्टीकल का सामान, सीसीटीवी कैमरे व फर्नीचर की चोरी की तीव्र भर्त्सना की है और इस सम्बंध में पुलिस से शीघ्र कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की है। विज्ञान भवन से प्रैक्टीकल के सामान के चोरी होने से छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में बाधा पडे़गी और उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसलिए इस मामले में पुलिस को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि छात्रों के भविष्य पर कोई आंच न आये।