
जानी-मानी अभिनेत्री नीता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, हैकर ने की 5 लाख मांग
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल नीता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट जिसके 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे
जाने कैसे हुआ इंस्टाग्राम हैक
हैकर ने नीता शर्मा का अकाउंट हैक करने के लिए मेल का उपयोग किया जिसमें अभिनेत्री को 15/ 10/2024 को एक ईमेल प्राप्त हुआ जैसे ही अभिनेत्री द्वारा मेल को खोला गया तो उनका अकाउंट हैक हो गया
अभिनेत्री नीता शर्मा ने मुंबई स्थित मीरा रोड खांकिया साइबर क्राइम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है
हैकर ने नीता शर्मा से लगातार कॉल करके और एसएमएस भेजकर 5 लाख रुपए की मांग कर रहा
साथ ही साथ , हैकर उनके अकाउंट से लाइव होकर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
नीता शर्मा की अपने फैंस से की अपील न्यू insta id को follow करे
https://www.instagram.com/neethasharma_07?igsh=MXBicHBtNDI1N2tubA%3D%3D&utm_source=qr
नीता शर्मा ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, “मैं अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैं अपने फैंस से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे अकाउंट से आने वाली किसी भी असामान्य गतिविधि पर ध्यान न दें।
“इस घटना की जांच के लिए पुलिस को सूचित किया गया है। नीता शर्मा के प्रशंसक उनके अकाउंट की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
आपको बता दें नीता शर्मा कई मशहूर एक्टर के साथ काम कर चुके हैं जिसमें पवन सिंह भी हैं
हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली थी इसी दौरान यह उनके साथ घटना हो गई


