कोतवाली नगर एटा पुलिस को मिली बडी सफलता 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

एटा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर द्वारा चलाये जा रहे तलाश व दबिश वाँछित / वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर एटा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 20.10.2024 को 2 नफर बाछित वारण्टी गिरफ्तारशुदा अभि0 1. बन्टी पुत्र महेश कंजड नि0 हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा केस नं0 1379/13 धारा 3/10जी एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा तारीख पेशी 14/11/2024 मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा 2-नफर वारण्टी अभि0 राकेश पुत्र राजकुमार नि0 मोहल्ला नगला कुन्दन चौचा वनगांव थाना कोतवाली नगर जनपद एटा केस नं0 14209/23 अ0सं0 528/22 धारा 147/447/323/504/506/354(ख) भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा तारीख पेशी 25/10/2024 मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा के अनुपालन मे गिरफ्तार किया जिन्हे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभि0 – अभि0 1 बन्टी पुत्र महेश कंजड नि0 हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
2- राकेश पुत्र राजकुमार नि0 मोहल्ला नगला कुन्दन चौचा वनगांव थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारी का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान कोतवाली नगर
2- उ0नि0 संजीव कुमार कोतवाली नगर एटा
3- उ0नि0 मघेन्द्र सिंह कोतवाली नगर एटा