V.D.O व सचिव नहीं रोक पाए ग्राम प्रधान की मनमानी नाली का कर दिया गलत निर्माण भविष्य में बनेगी जल भराव की समस्या

मामला ग्राम मझोआ ब्लाक रामनगर तहसील आंवला का है जहां के ग्राम प्रधान द्वारा शासन द्वारा निर्धारित आरसीसी और नाली निर्माण कराया जा रहा है
ग्राम वासियों के अनुसार  प्रधान द्वारा कराई जा रहे नाली निर्माण व रोड का लेवल इस तरह बनाया जा रहा है कि भविष्य में पानी का जल भराव की समस्या उत्पन्न होगी जिसकी जिसका निरीक्षण वीडीओ व  सचिव  द्वारा किया गया और प्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्य को गलत बताया फिर भी राजनीति रसूल के कारण कार्य को रोकने में असफल रहे
शिकायत उप जिलाधिकारी आंवला से की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई
और प्रधान द्वारा अपने राजनीतिक वजूद के कारण ग्राम वासियों की बात ना सुनते हुए अपनी मर्जी से कार्य को कर रहा है
गांव के भलाई के लिए
शिकायत करने वालों में मुनव्वर ,चेतराम ,वकील अहमद, दिलशाद, मोहम्मद नबी ,विजय पाल अख्तर ,रिजवान चरण सिंह प्रधान द्वारा बनाए जा रहे हैं गलत नाली के लेवल के विरोध में खड़े हुए हैं

ग्राम विकास अधिकारी

मामले को संज्ञान में लेकर ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया है कि निर्माण कार्य का प्रभाव भविष्य में जल भराव की स्थिति उत्पन्न करेगा तथा आगे की कार्रवाई के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है

About The Author

रजनेश श्रीवास्तव

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks