
एटा- थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज क्षेत्रांतर्गत जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करने वाले अभियुक्त को जन सहयोग से किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा वादी श्री विक्रम प्रताप पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मोहल्ला राधा कृष्ण कस्बा व थाना अलीगंज एटा के घर के बाहर पहुंच कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करने वाले एक अभियुक्त विक्रांत पुत्र राघवेंद्र निवासी मोहल्ला महेशानंद नगर कस्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी को जनसहयोग से एक अवैध तमंचा तथा दो खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुअसं-266/24 धारा 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत करते हुए थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.विक्रांत पुत्र राघवेंद्र निवासी मोहल्ला महेशानंद नगर कस्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी
बरामदगी –
1.एक अवैध तमंचा 315 बर
2.दो खोखा कारतूस