उ0प्र0 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 हेतु कार्यक्रम नियत

निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जायेगी

मतदान 13 नवम्बर को तथा मतगणना 23 नवम्बर को की जायेगी
लखनऊ : 15 अक्टूबर, 2024

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16-मीरापुर (जनपद-मुजफ्फरनगर), 29-कुन्दरकी (जनपद-मुरादाबाद), 56-गाजियाबादजनपद-गाजियाबाद), 71-खैर (अ0जा0) (जनपद-अलीगढ़), 110-करहल(जनपद-मैनपुरी), 213-सीसामऊ (जनपद-कानपुरनगर), 256-फूलपुर (जनपद-प्रयागराज), 277-कटेहरी (जनपद-अम्बेडकर नगर) एवं 397-मझवां (जनपद-मिर्जापुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को, नाम निर्देशनों की जांच 28 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को, मतदान 13 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को तथा मतगणना 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को की जायेगी। 25 नवम्बर, 2024 के पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा। उप निर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर एवं मिर्जापुर में आयोग के द्वारा दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks