कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम ने देर रात्रि अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

एटा। शासन के निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु देर रात्रि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीमों द्वारा घर-घर जाकर हर हाल में शत-प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग के उपरांत निर्धारित अवधि में संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जाए, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आरआरटी टीमों द्वारा होम आइसोलेट व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग के ऐप के बारे में भी पूछताछ की जाए।
एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद में जेल, पीएसी, पुलिस लाइन, अस्पताल, समस्त सरकारी कार्यालय, विकास भवन, नगरी निकाय क्षेत्र, औद्योगिक आस्थान आदि में कांटेक्ट ट्रेसिंग प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कोर्ट मैरिज निकलने के बाद बनाए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा भ्रमण कर सघन बेरीकेटिंग नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत की मदद से सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम अबुल कलाम, एसडीएम एसपी वर्मा, एसीएमओ डॉ0 सतीश चंद्र नागर, अधिकारी नगर पालिका, एबीएसए लालबाबू दुबे आदि मौजूद थे।