
बरेली :: बरेली से लखनऊ रोड फरीदपुर स्थित पूर्ण आवासीय विद्यालय मानस स्थली स्कूल में इंटर स्कूल स्विमिंग कॉम्पटीशन का भव्य उद्घाटन हुआ। मानस स्थली ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र प्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव सौरभ अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों खेल पदाधिकारियों स्वागत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आज के विशिष्ट अतिथि बरेली स्विमिंग असोसिएशन के सचिव सुनील मित्तल रहे।

प्रतियोगिता के पहले दिन आज बालक वर्ग में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में बिशप कोनार्ड स्कूल के युवान बर्मा ने प्रथम स्थान सीक्रेट हार्ट के सिद्धार्थ कुमार ने द्वितीय स्थान तथा डीपीएस के सफदर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी ग्रुप के बालिका वर्ग में सोबती स्कूल की रोजल ने प्रथम स्थान सूरज भान की वैष्णवी ने द्वितीय स्थान तथा हार्टमैन की अश्विका सिंघल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसी वर्ग में ग्रुप थ्री में सेंट एलोसिस के फजल मोहम्मद खान ने प्रथम स्थान ज्ञानाय स्कूल के शिवांश चौरसिया ने द्वितीय स्थान तथा मानस स्थली के आरव गुप्ता ने स्थान तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बैकस्ट्रोक में बालक बर्ग में डीपीएस के सक्षम शर्मा ने प्रथम स्थान मानस स्थली के मधुसूदन राज ने द्वितीय स्थान तथा सीक्रेट हार्ट की दक्ष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किय बालिका वर्ग में सीक्रेट हर्ट की देवश्री करमाकर ने प्रथम स्थान मानस स्थली की नवन तुरना ने द्वितीय स्थान तथा सोबती स्कूल की रोजेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ग में मानस स्थली के सतविंदर सिंह ने प्रथम स्थान सेक्रेड हार्ट के मयंक सक्सेना ने द्वितीय स्थान तथा डीपीएस के बीरसिंह राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मानस स्थली कीश्रेया सिंह ने प्रथम स्थान डीपीएस की रोली चौहान ने द्वितीय स्थान तथा लिटिल एंजिल्स की अस्मिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बटरफ्लाई बालक वर्ग में मानस स्थली के आर्यदीप तोमर ने प्रथम स्थान हार्टमैन कॉलेज के मिलिंद गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में लिटल ऐन्जल्स की अस्मिता ने प्रथम स्थान तथा हार्टमैन की राईशा जौहरी ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बटरफ्लाई बालक वर्ग में बिशप कोनराड के युवान बर्मा ने प्रथम स्थान डीपीएस के सफदर खान ने द्वितीय स्थान तथा मानस स्थली के शौर्य गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर रिले बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट ने प्रथम स्थान मानस स्थली ने द्वितीय स्थान तथा डीपीएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।