ताजमहल परिसर से पकड़ा 5 फुट लंबा रैट स्नेक l
ताजमहल पश्चिम गेट के अंदर स्थित लाल बिल्डिंग पुलिस चेक पोस्ट कमरे के अंदर पाँच फुट लंबा रैट स्नेक दिखने से वहां मौजूद पुलिसकर्मी सहम गए। सूचना पर पहुची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने सांप को पकड़ा l कुछ घंटों तक निगरानी में रखने के बाद उसे वापस जंगल छोड़ दिया गया।

जहाँ ताजमहल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद है, वहीँ यह जंगली जानवरों के आश्रय के लिए एक लोकप्रिय स्थान बन गया है। सिर्फ पांच दिनों के अंतराल में यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल – ताजमहल पर एक और सांप देखा गया।
ताजमहल के पश्चिम द्वार पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने लाल बिल्डिंग चेक पोस्ट के अंदर एक बड़े रैट स्नेक को देखा। उचित कार्यवाई करते हुए, उन्होंने तुरंत 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर (+91 9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस को घटना की सूचना दी l
बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम तुरंत स्थान पर पहुची। यह सुनिश्चित करने के बाद कि वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी सुरक्षित दूरी पर हैं, बचाव दल ने सावधानीपूर्वक रैट स्नेक को पकड़ा, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
वाइल्डलाइफ एसओएस को कॉल करने वाले हेड कांस्टेबल, वीरपाल सिंह ने बताया, “हमने चेक पोस्ट के कमरे से अजीब आवाज़ आती सुनी, जब पास जा कर देखा तो वहाँ एक बड़ा सांप देख कर हम डर गए। चूंकि, वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने पहले भी परिसर से इस तरह के बचाव अभियानों को अंजाम दिया है, इसलिए हमने उन्हें तुरंत इसकी सूचना दी। उनकी टीम बचाव अभियान को पूरा करने में तेज और कुशल थी। ”
रैट स्नेक विषैले कोबरा से मिलते जुलते हैं, इसलिए अक्सर उनके देखे जाने पर लोग दहशत में आ जाते हैं। रैट स्नेक एक गैर विषैली प्रजाति है और उत्तरी भारत में इसे ‘धमन’ के नाम से भी जाना जाता है। खतरा महसूस करने पर वह ज़ोर से आवाज़ें निकालते है। रैट स्नेक ज़हरीले नहीं होते पर इनके काटने पर बहुत दर्द हो सकता है।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “अक्सर सांपों से जुड़े बचाव अभियान अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। हमने अपनी रेस्क्यू टीम को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया है इसलिए ऐसे अभियानों को अंजाम देने में वह कुशल हैं और सावधानी बरतते हैं, जिससे जानवर को भी अधिक तनाव न हो।“
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा, “इस महीने में यह ताजमहल परिसर से हमारी टीम द्वारा बचाया गया दूसरा साँप है। पिछले सप्ताह, ताजमहल के पश्चिमी गेट की तरफ ताज म्यूजियम के बाहर सात फुट लंबा अजगर देखा गया था, जो की हमारी टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ा था। ”
एक अन्य घटना में, वाइल्डलाइफ़ एसओएस टीम को आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित कुआँ खेरा में एक घर के किचन स्लैब पर 4 फुट लंबे ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक की सूचना मिली। सांप को सुरक्षित रूप से वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने बचाया और बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया।