कानपुर को कोरोना ने लिया गिरफ्त में, धीमी हुई शहर की चाल

कानपुर में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है जहां धीरे शहर के सभी मोहल्लो को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है
अबतक जिले में संक्रमितों की संख्या 12869 हो चुकी है। जिसमें से 383 की मौत हो चुके हैंं। एक्टिव केस 3279 हैं।
कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। सभी मरीज हाइपरटेंशन,निमोनिया, मधुमेह व एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीडि़त थे।
भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो दिन पहले उन्हेंं बुखार आया था। रविवार को उन्होंने रैपिड टेस्ट कराया, जिसमें वे पॉजिटिव आए। उन्हेंं होम क्वारंटाइन किया गया
जिला कारागार एक साथ 41 बंदी संक्रमित पाए गए हैैं। अभी भी जेल में लगभग 1200 बंदियों के टेस्ट होने बाकी हैं। जिला कारागार में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीज मिल रहे हैैं। शुक्रवार तक इनकी संख्या 77 पहुंच गई थी। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि कैंप में 924 बंदियों का टेस्ट कराया गया है, जिसमें से 41 बंदी संक्रमित पाए गए। जेल में 70 महिला बंदी है, जिसमें से 20 को संक्रमण हुआ है। जेल में अब कुल संक्रमित बंदियों की संख्या 128 पहुंच गई है